दामने कोहे हिमालय में हैं हल्लौर आबाद
रहती इस जा है रसूले अरबी की औलाद
खवाजा ताशे अलवी पाक दिलो नेक नेहाद
मरहबा जज्बये कौम अहले वतन जिंदाबाद
हब्बज़ा मिल्लते जाफर तेरी शैदाई है
कौम इस मरकज़े वाहिद पे सिमट आई हैं
ये जमी क़स्बाए हल्लौर की पुरनर ज़मी
हुस्ने फितरत के तकाजो से है भरपूर ज़मी
जलवये हक़ से बहर तौर हैं मामूर ज़मी
अहले बिनश के लिए अयिनाये तूर ज़मी
दामने आले एबा साया फेगन है इस पर
नाज़ फरमाए जहाँ मेरा वतन हैं इस पर
इल्मो इरफ़ानो शरीअत का चमन हैं मशहद
कहते है मुश्के मुआदत का खतन है मशहद
गोहरे ताजे इमामत का अदन है मशहद
कितने अरबाबे सेआदत का वतन है मशहद
हद्फे जुल्म हमारे भी जो अजदाद हुए
तूस को छोड़ के हल्लौर में आबाद हुए
शाहेदी शाहे खुरासान रज़ा का मरकद
छुट गया हमसे गरीबुल गोराबा का मरकद
मुम्बए जूद मोईनुजोअफा का मरकद
फखरे कोनैन - अनिसुलफोकरा का मरकद
अहले दी जिसकी जियारत के लिए जाते हैं
..................................................................
Full poetry will be found in book - hira patthar